किसानों को पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है खाद-बीज किसान होंगे खुशहाल


जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां शत-प्रतिशत क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा है। खेती-किसानी के लिए उचित समय पर खाद-बीज की उपलब्धता किसानों की आत्म निर्भरता को दर्शाता है। यदि किसानों को उचित समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं होगा तो उनका उत्पादन लागत के अनुपात में कम होगा और वे आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के किसानों के लिए उचित समय पर खाद-बीज का भण्डारण और वितरण कराकर उनके चेहरों में नयी मुस्कान ला दी है।
खरीफ फसल हेतु किसानों द्वारा खेती-किसानी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस के लिए जिले में लक्ष्य 51 हजार 850 टन खाद के विरूद्ध अब तक 18 हजार 262 टन खाद और 82 हजार 419 क्विंटल बीज के विरूद्ध 72 हजार 453 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज का भण्डारण किया गया है। इनमें से अब तक किसानों को 8 हजार 492 टन खाद और 47 हजार 891 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज का वितरण किया गया है। खाद और बीज का वितरण क्रम निरंतर जारी है। किसान अब उचित समय पर खाद-बीज प्राप्त कर खेती-किसानी का कार्य कर सकेंगे एवं भरपूर उत्पादन कर और अधिक खुशहाल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports