जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत, कुकरेल सर्किल के ग्राम मोहलाई की घटना


धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण वन्य जीव कई बार पानी की तलाश में गांव के तरफ अपना रूख मोड़ते हैं। पिछले कुछ दिनों में धमतरी के ही इलाको में हाथियों का एक झुंड पहुंच गया था वन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद हाथियों के झुंड को वहां से दूसरे इलाके के लिए भेजा गया। कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित केरेगांव वन परिक्षेत्र से कुकरेल सर्कि ल में घटना घटित हुई है। यहां मोहलाई ग्राम के पास स्थित मुरुम खदान में पानी पीने आए 12 हिरणों का झुंड जहरीले पानी के कारण अपनी जान गवां बैठे। मौके पर पहुंची वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिरणों की मौत जहरीले पानी पीने के कारण हुई है। वन विभाग की टीम ने यह भी आशंका जताई है कि यहां शिकारियों के कारण हिरणों को कोई खतरा नहीं है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports