अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को मिला वित्त मंत्रालय


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी नयी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों की आज घोषणा कर दी जिसमें अपने विश्वास पात्र भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को का नया गृह मंत्री और पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे श्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है। आज दोपहर घोषित नये मंत्रियों में पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को श्री अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री जेटली ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्री बनने से इन्कार कर दिया था। श्रीमती सुषमा स्वराज की जगह पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। श्रीमती स्वराज ने भी स्वास्थ्य कारणों के चलते इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। पिछली सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पुराने विभाग के साथ कृषि मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, श्री पीयूष गोयल को रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, श्री नितिन गडकरी को राजमार्ग एवं सड़क परिवहन विभाग रिपीट राजमार्ग एवं सड़क परिवहन विभाग के साथ मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई), श्री धर्मेन्द्र प्रधान को पेट्रोलियम एवं इस्पात और श्री रविशंकर प्रसाद को संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports