- कुसमी पलारी के बीच रात्रि 10,30 बजे की घटना,
प्राप्त जानकारी अनुसार बलौदाबाजार निवासी जोगेंद्र सोनी 57 साल पत्नी गीता सोनी 54 साल बेटी आयुषी सोनी 22 साल, नुपुर सोनी 20 साल रात्री 10,30 बजे वो रायपुर से अपने घर बलौदा बाजार अपने कार से वापस जा रहा था तभी पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमी के पास बलौदाबाजार से वापस जा रहा पिकअप चालक नद किशोर शर्मा भिलाई निवासी की दोनो गाड़ीआपस मे भिड़न्त हो गया जिससे कार सवार सभी को गम्भीर चोट आई जिसमे पति पत्नी दोनों का ही घटना स्थल पर मौत हो गया जबकि हादसे में दोनो बहन और पिकअप चालक को गम्भीर चोट आने से सभी को 108 से पलारी अस्पताल लाया गया वही घटना की खबर सुन बलौदा बाजार और पलारी के जानपहचान के लोगो की भीड़ अस्पताल में लगी रही वही बेटी आयुषी बार बार पापा को पुकारती रही पापा को देखने की जिद कर रही थी जिसे परिवार के लोगो ने मम्मी पापा का उपचार चलने का दिलासा दे बच्ची को शांत कराया मृत होने की पुष्टि डॉ पंकज वर्मा ने उन्होंने बाकी घायलों का उपचार के बाद रैफर कर दिया।