10वीं में निशा पटेल-12वीं में योगेन्द्र वर्मा ने किया टॉप


  • -10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने आज माशिमं कार्यालय पहुंचकर बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। माशिमं कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन दर्ज कराया था। 10वीं बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च तक तथा 12वीं की परीक्षा 02 मार्च से प्रारंभ होकर 29 मार्च तक चला था। इस वर्ष दसवीं बोर्ड का परिणाम 68.20 प्रतिशत रहा तो वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.43 प्रतिशत रहा। दसवीं में जहां निशा पटेल ने टॉप किया है तो वहीं 12वीं में योगेन्द्र वर्मा ने टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष दसवीं कक्षा के लिए कुल 388120 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 384664 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 261177 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह 12वीं परीक्षा के लिए कुल 262492 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें से 260521 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 203893 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
10वीं में ये रहे टॉपर :
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद योगेश साहू बलौदाबाजार ने 98.0 प्रतिशत के साथ दूसरा, तिलक झा महासमुंद ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, हेमा साहू कोरबा ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, रानी भगत रायगढ़ 97.67 प्रतिशत के साथ चौथा, युगल किशोर रायगढ़ 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, नीतेश कुमार यादव जशपुर 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, सृष्टि गौर जांजगीर-चांपा 97.33 प्रतिशत के साथ छठवां, साक्षी मिश्रा दुर्ग 97.17 प्रतिशत के साथ सातवां स्थान, राज सिंह रायगढ़ 97.17 प्रतिशत सातवां स्थान, हितांशी जैन बालोद 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, टंकेश्वर निर्मलकर कवर्धा 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, मानवी कौशिक बिलासपुर 97.00 आठवां स्थान, भावना पटेल रायगढ़ 97.00, सुशील कुमार पटेल रायगढ़ 97.00 आठवां स्थान, जागृति सिन्हा कांकेर 96.83 नौंवा स्थान, सपना अपूर्वा जशपुर 96.83 प्रतिशत नौंवा, मोनिका यादव दुर्ग 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां, दीपिका लकड़ा रायपुर 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान, प्रियंका सिदार जांजगीर 96. 67, राजेंद्र प्रसाद कोरबा 96. 67 प्रतिशत, अविनाश चंदेल कोरबा 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे।
12वीं में ये रहे टॉपर :
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में पहला स्थान पाया है। इसी तरह देवेन्द्र साहू लोरमी ने 97.20 प्रतिशत के साथ दूसरा, आदित्य सिंग कुटेला ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, विनीता पटेल बिलासपुर ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, कुसमा देवी राजपूत बिलासपुर ने 95.60 प्रतिशत के साथ चौथा, मनीषा कुमारी दुर्ग ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, रितु कुमाारी कोरबा ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा,उदित कुमार देवांगन गिरहोला ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, लुके देवांगन 95.20 प्रतिशत के साथ छठवांा, किरण साहू रायपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, अभिषेक कुमार डडसेना ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, महेंद्र कुमार बेहरा जशपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, खुशी गंजीर धमतरी ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अंकित भोई महासमुमंद ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अमन सिंह राजपूत जशपुर ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, नम्रता दुर्ग ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, बिंदिया चौधरी रायगढ़ ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, संजना अग्रवाल महासमुंद ने 94.40 प्रतिशत के साथ नौवा, लोचन कुमार पटेल 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, शाहनवाज अंसारी रायपुर ने 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, सीमा प्रधान रायगढ़ 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, नरेश चौहान 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports