कितने करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं SP संरक्षक मुलायम सिंह यादव


लखनऊ । मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से नामांकन दाखिल करते हुए अपने हलफनामे में पिछले 5 वर्षों में कृषि कार्य व लोकसभा से प्राप्त वेतन से स्वयं की कुल आय 1,47,50,678 रुपए बताई है। वहीं पत्नी साधना यादव की रिहायशी संपत्ति से किराए के रूप में 18,53,765 रुपए आय होना बताया है।
मुलायम के पास 16,70,266 रुपए की नकदी है। बैंकों में स्वयं के नाम से 56 लाख रुपए से अधिक जमा हैं, वहीं पत्नी के नाम लगभग 30 लाख रुपए जमा हैं। मुलायम के नाम जहां 7,89,88,000 की कृषि भूमि है, वहीं पत्नी के पास 7.50 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण हैं, जिनकी कीमत 2,41,52,365 रुपए और 17 लाख रुपए मूल्य की टोयोटा कार भी है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में जमा नगदी, शेयर और फर्नीचर, घरेलू उपकरण आदि 1 करोड़ 21 लाख 59 हजार 346.40 रुपए के हैं। अचल संपत्ति के रूप में गैर कृषि योग्य भूमि की कीमत 10 करोड़ 61 लाख 12 हजार 471 रुपए है। कृषि योग्य भूमि की कीमत 7 करोड़ 89 लाख 88 हजार रुपए है। मुलायम के विरुद्ध किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हैं। कोर्ट में भी कोई मामला लंबित नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports