सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की


नईदिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था. पीएम मोदी की बायोपिक को कई पार्टियां आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं.
यही नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इसकी रिलीज डेट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. चुनाव आयोग से भी इस फिल्म की शिकायत की गई थी.
फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर विवेक ओबेराय ने कहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे सीनियर और फेमस वकील ऐसी आम फिल्म पर याचिका दायर करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के डंडे से.
विवेक ने यह भी कहा था, मोदी की जिंदगी को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया गया है. पीएम मोदी का व्यक्तित्व पहले ही काफी बड़ा है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports