बीजेपी को झटका : नाराज उदित राज ने थामा कांग्रेस का हाथ


नईदिल्ली । दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने उदित राज ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने उनका टिकट काटकर मशहूर पंजाबी गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बना दिया जिससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे से चौकीदार शब्द भी हटा दिया था। मगर फिर कुछ घंटे बाद ही उन्होंने चौकीदार शब्द लगा लिया। ऐसे में अटकलें लगाए जाने लगी थीं कि उदित राज मान गए हैं और वह पार्टी में बने रहेंगे। मगर आज उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर बीजेपी को अपना फैसला सुना दिया।
उदित राज इस सीट पर 2014 में विजयी हुये थे। टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया. जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था?. मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports