नरेन्द्र मोदी बहुरूपिया, झूठे और जुमलेबाज हैं - भूपेश बघेल


जगदलपुर । कोंडागांव के गोलावंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में बस्तर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, यहां 12 में 11 विधायक दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबन्दी कर सारा पैसा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विदेश में भेज दिया है अब देश के चौकीदार बन बैठे हैं, वे कभी चाय वाले बन जाते हैं। यही नहीं 10 लाख का सूट पहनते हैं और खुद को फकीर बताते हैं। उन्होंने सभा में लोगों से पूछा कि 15 लाख कहां है।
सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी बहुरूपिया है वे कभी खुद को फकीर, कभी चायवाला, कभी गंगा मां का बेटा, कभी छप्पन इंच का सीना वाला तो कभी चौकीदार कहते हैं। सीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी केवल झूठे और जुमलेबाज हैं जो चार हजार रुपए किलो का मशरूम खाते हैं और करोड़ों रुपए का सूट पहनते हैं। मोदी के राज में संविधान, न्यायालय, ईडी, सीबीआई सरीखी संस्थाओं में हस्तक्षेप की बात उठी है। जहां तक बस्तर का सवाल है उन्होंने कहा कि बीजापुर में डीएमएफ मद से हवाईपट्टी, भवन और कलेक्टोरेट में लिफ्ट बनाए जा रहे थे और इसलिए कांग्रेस सरकार ने राशि रोक दी। ये पैसा रायल्टी का है और इस पर मूल बाशिंदों का हक है। मेडिकल के लिए बड़े पैकेज में डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहे हैं ताकि यहां के लोगों को फायदा मिल सके। वरिष्ठ कांग्रेसी सत्तार अली, लालू राठौर, नीना रावतिया उद्दे, बंसत राव ताटी, इम्तियाज खान, जयकुमार नायर, रितेश दास, मनोज अवलम, हुकमी खत्री, शेख रजिया, ज्योति कुमार एवं अन्य मौजूद थे। सभा को डॉ अरूण उरांव ने भी संबोधित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports