देशभर में भूषण स्टील के दफ्तरों पर सीबीआई की रेड


नई दिल्ली । सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की विभिन्न टीमों ने आज देश के विभिन्न शहरों दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, कोलकाता और उड़ीसा में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़े कार्यालयों और आवासीय परिसरों में छापेमारी की। जैसे ही टीमें कार्यालयों में पहुंचीं वहां हड़कंप मच गया। स्टाफ ने रिकार्ड को छिपाने की कोशिश की लेकिन टीम ने रिकार्ड कब्जे में ले लिया। भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक और प्रमोटर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी से दिनभर होती रही।
दरअसल कंपनी के निदेशकों पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। भूषण स्टील पर विभिन्न बैंकों का 48,100 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। कार्रवाई के दौरान कौन-सा रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया इसकी जानकारी नहीं मिली है। इन टीमों की कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports