लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने उमड़ा जन सैलाब


  •  नक्सलियों की धमकी का भी नही दिख रहा असर
बीजापुर । लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने बीजापुर विधानसभा के 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों में मतदाताओं का जन सैलाब उमड़ रहा है, लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं ।
बीजापुर विधानसभा पूर्ण नक्सल प्रभावित व संवेदनशील होने के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइन लगी हुई है । तपती धूप व गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में पण्डाल और बैठने की व्यवस्था की गई है । नक्सलियों द्वारा लगातार चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी करने के बाद भी अंदरूनी क्षेत्रो के मतदाताओं में किसी प्रकार का भय नजर नही आ रहा है, मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मत का प्रयोग एक सशक्त सरकार बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं । जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो रही है, किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नही है , कुछ मतदान केंद्रों में ईव्हीएम में गड़बड़ी की खबर अवश्य मिल रही है, उन जगहों पर भी ईव्हीएम में सुधार के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा चुका है । मतदान के दौरान नक्सली किसी प्रकार की गड़बड़ी ना कर सके इसके लिए चप्पे चप्पे पर अर्ध सैनिक बल, जिला बल और सीएएफ के जवानों की तैनाती की गई है, इसके अलावा मतदान केंद्रों में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports