बारात से वापस आते समय पीकप वाहन पलटा,9 की मौत,24 घायल


रायपुर । शादी का सीजन शुरु होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाराती लोडिग ट्रेक्टर ,पीकप एवं अन्य समान ढोने वाले वाहनों में भरकर शादी में शामिल होने जा रहे  है। जिसके चलते हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में ईजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बलौदा बाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला जब सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व करीब 24 लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को ईलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के गिधौरी के पास तेज रफ्तार पिकप वाहन की पलट जाने के कारण उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब 24 लोग गंभीर रुप से घायल है। पिथौरा क्षेत्र से रिकोकला से नंद कुमार सिन्हा के बेटे की बारात ग्राम सेल कसडोल गई थी बारात में बड़ी संख्या में पिकप वाहन में सवार होकर करीब 35 ग्रामीण शादी में शामिल होने गये हुये थे। बारात से वापस लौटते समय गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगी के पास तेज रफ्तार पिकप वाहन के पलट जाने के कारण वाहन के नीचे अधिकांश लोग दब गये जिसके चलते घटना स्थल पर 4 लोगों की मौत हो गई वही ईलाज के दौरान अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है। वही 24 लोग गंभीर रुप से घायल है। सभी घायलो को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports