क्राइस्टचर्च नरसंहार मामला: आरोपी पर चलेगा 50 लोगों की हत्या का मामला


क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले आरोपी पर 50 लोगों की हत्या का मामला चलेगा। इस सप्ताह उसे अदालत में फिर पेश किया जाएगा। न्यूजीलैंड पुलिस ने बताया कि हमलावर ब्रेंटन टारेंट पर हत्या का एक आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली पेशी में हमले में मारे गए सभी लोगों और घायलों के संबंध में भी उन पर आरोप तय किए जाएंगे। उसने एक बयान में कहा, '' क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को शुक्रवार को जब क्राइस्टचर्च के उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा तब उसपर 50 लोगों की हत्या और 39 लोगों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगा।  पुलिस ने कहा कि टारेंट पर अन्य आरोप लगाने पर भी विचार किया जाएगा लेकिन उन्होंने इस पर खुल कर कोई जानकारी नहीं दीं। टारेंट को इस मामले में पहली बार 16 मार्च को अदालत में पेश किया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मूल के ब्रेंटन टारेंट (28) ने 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी कर 50 लोगों की मौत के घाट उतार दिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports