राइस मिल हादसा : 22 घन्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया 3 शव



दुर्ग । राइस मिल में रविवार हुए बड़े हादसे में दबे तीनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है और तीनों का शव निकाल लिया गया है। ये हादसा धमधा रोड समोदा स्थित संत हरदास राइस मिल में हुआ था, जहां कल सुबह 11:30 बजे राइस मिल का ड्रायर गिर गया था। हादसे में राइस मिल के मालिक के बेटे सहित तीन लोग अंदर ही दब गये थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हुई थी। हादसे में राइस मिल के संचालक का बेटा रवि केशवानी(27), कर्मचारी उपेंद्र मुखिया(65), श्याम मेहता (24) वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है। कल अचानक राइस मिल का ड्रायर गिरने से तीन लोग बुरी तरह से इसके नीचे दब गए थे। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस की टीम फसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी रही। घटना के 22 घण्टो के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया गया। बता दें कि कल रात दो लोगों का शव निकाला गया था तीसरे का शव आज सुबह निकाला गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports