लोकसभा चुनाव 2019 : बीती रात जिला मुख्यालय स्थित महादेव तालाब में नक्सलियों ने फेका पर्चा


  • लिखा वोट मांगने आने वाले अन्य राजनैतिक दलों को जनअदालत के कटघरे में खड़ा करो
बीजापुर । लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी लगातार इलाके में दहसत कायम कर रहे हैं। आज बीजापुर की हृदयस्थली महादेव तालाब के पास माओवादियों ने पर्चे फेंक लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया है साथ ही राजनीतिक दलों को जनअदालत में कठघरे में खड़ा करने की बात लिखी है। बीती रात जिला मुख्यालय स्थित महादेव तालाब में नक्सलियों ने फेंककर लोकसभा 2019 के चुनाव बहिष्कार किया है। गंगालूर एरिया कमेटी ने ये पर्चे फेंके हैं। पूरे बस्तर में नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पर्चे फेंक लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके पहले भी कई बार नक्सली जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय,महादेव घाट में नक्सली पर्चे डालकर दहसत बनाते रहे हैं।
बीते कुछ समय से नक्सल मूवमेंट में तेजी भी आई है।

झूलती हाईटेंशन की नंगी तार से ग्रामीण की मौत। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का मामला 4 अप्रैल के शाम लगभग 06:00 बजे की घटना। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण की मौत से हुई ग्रामीण चेटपल्ली निवासी किसी कार्य से जा रहा था अचानक हाईटेंशन नंगी तार की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई ग्रामीण का नाम सनकू पिता आयतू बताया जा रहा है। बीती रात बासागुडा नदी कें उस बार बासागुडा से सारकेगुडा पोटाकेबीन के पास लगाया है बेनर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports