मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बस्तर में करेंगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज


  • -जगदलपुर में कल कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
रायपुर  जगदलपुर के मिशन हाई स्कूल ग्रााउंड में कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इधर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से कई कदम आगे चल रही है। इसी क्रम में कल जगदलपुर के मिशन हाई स्कूल ग्राउंड में एक लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। बस्तर में किला फतह करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित करेंगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री श्री लखमा ने बताया कि बस्तर में पिछले दो दशकों से भाजपा लगातार जीत दर्ज करती आई है। मगर इस बार भाजपा के इस किले को ध्वस्त करना है। भाजपा अपने किसी भी प्रत्याशी को यहां से टिकट दे दे, लेकिन इस बार कांग्रेस की जीत निश्चित है। जनता जान चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है। कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 6 जिलों के 8 विधानसभा के विधायक, सभी जिला अध्यक्ष और बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। इधर मुख्यमंत्री श्री बघेल के जगदलपुर प्रवास को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम को और सख्त कर दिया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports