भारत ने अजमेर शरीफ जाने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से किया इनकार:कादरी


इस्लामाबाद  । भारत ने अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखने वाले करीब 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने बताया कि 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश जाना था लेकिन भारत ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया। कादरी ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय दूतावास से वीजा ठुकराने की सूचना मिलने के बाद एसएमएस के जरिए सभी श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने अभी इन श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वापस नहीं किए हैं। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, कादरी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक साल में 5,600 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया जबकि 312 हिंदू श्रद्धालुओं को भी वीजा दिए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports