चुनाव आयोग का भाजपा को झटका, फेसबुक से अभिनंदन की फोटो हटाने को कहा


नई दिल्ली  । हाल ही में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा की, जो कि 7 चरणों में होंगे। तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर सख्ती कर दी है। हर एक चीज को गंभीरता से लिया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के भाषणों के अलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते चुनाव आयोग ने दिल्ली में भाजपा के विधायक ओमप्रकाश शर्मा को फेसबुक से एक तस्वीर हटाने को कहा। दरअसल यह तस्वीर विंग कमांडर अभिननंदर वर्धमान की थी। वहीं दूसरी ओर फेसबुक को भी इसके लिए सूचित कर दिया गया तथा चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही राजनीतिक दलों को कह दिया गया है कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में सेना या सेना के जवान की तस्वीर का इस्तेमाल ना करें। जिक्रयोग है कि हाल ही में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर थी। विपक्षी पार्टियों की ओर से आरोप लगाया गया था कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट और बैनर-पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके बाद आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई थी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports