लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग


  • -तीन साल से जमे अफसरों को हटाने को कहा

नई दिल्ली  । लोकसभा चुनाव (स्वोंइीं म्समबजपवदे 2019) की तैयारियों में तेजी से जुटे केंद्रीय चुनाव आयोग (म्समबजपवदे ब्वउउपेेपवद) के पास अब समय कम है। इसी वजह से आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों व मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिख कर सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के तबादले हर हाल में 20 फरवरी तक करने के निर्देश दिए हैं। पहले यह समय सीमा 28 फरवरी तक तय की थी।
इस संबंध में आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट 25 फरवरी तक मांगी है। पहले यह रिपोर्ट मार्च के पहले हफ्ते में देनी थी। आयोग ने यह पत्र नौ फरवरी को यूपी के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय व मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू को भेजा है। पत्र मिलते ही शासन में तबादलों की सूची बनने लगी है। इस मामले में जो दिक्कत आ रही है वह बोर्ड परीक्षाओं के चलते है। चूंकि परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में दिशा-निर्देशों के दायरे में आने वाले शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व शिक्षा विभाग के अफसरों-कार्मियों को मौजूदा तैनाती स्थल से हटाना दिक्कत तलब है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports