लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से, सात चरणों में होगा मतदान, मतगणना 23 मई को


नयी दिल्ली ।सत्रहवीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे। मतगणना 23 मई को की जायेगी। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यहाँ चुनाव तारीखों की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। कुल सात चरणों में मतदान होगा जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मत डाले जायेंगे। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतों की गणना 23 मई को की जायेगी। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण का छह मई का और छठे चरण का 12 मई का होगा। श्री अरोड़ा ने बताया कि करीब 90 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पिछले चुनाव की तुलना में 8.34 करोड़ नये मतदाता बने हैं जिसमें से डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports