इथोपिया में विमान दुर्घटना में 157 लोग मारे गये


अादिस अबाबा।  इथोपिया के विमान बोइंग 737 के देश के मध्यवर्ती क्षेत्र में आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 157 यात्री एवं चालक दल के सदस्य मारे गये। यह विमान केन्या की राजधानी नैरोबी जा रहा था। इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पीड़ित के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “ नैरोबी जा रहे बोइंग 737 विमान के आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “ दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।” इथोपिया एयरलाइन्स के बयान में कहा गया, “ आदिस अबाबा से नैरोबी जा रहा विमान ,संख्या ईटी 302/10 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसा माना जाता है कि उसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एयरलाइन ने कहा कि विमान ने आठ बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और आठ बजकर 44 मिनट पर नियंत्रण कक्ष का विमान से संपर्क टूट गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports