इनामी नक्सली लीडर ने पत्नी के साथ किया आत्मसमर्पण


  •  नक्सली पर है 13 लाख का इनाम

राजनांदगांर्व । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के खिलाफ जंगल में पुलिस के लगातार चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में बुधवार एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े एक बड़े कैडर के नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।
दुर्ग रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि आत्म समर्पण करने वाले नक्सली लीडर का नाम नंदू है और उसकी पत्नी का नाम सती है। दोनों ही नागपुर शहरीय नेटवर्क में कार्य करते थे। ये नौ बड़े वारदातों में भी शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली पर सरकार ने 13 लाख का इनाम घोषित किया है।
राजनांदगांव पुलिस को इस साल के शुरूआत से नक्सल मोर्च पर लगातार सफलता मिल रही है। मानपुर इलाके में नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त करने के साथ ही पुलिस को नार्थ में गातापार इलाके में भी ऐसी ही सफलता मिली है। नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर के मामले में भी पुलिस को सफलता मिलीहै। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports