श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से बंद


श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में बुधवार को बारिश और हिमपात होने की वजह से ताजा भूस्खलन होने के बाद 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है। यह राजमार्ग सभी मौसम में कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। बर्फ के जमा होने की वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण पिछले वर्ष दिसंबर से लद्दाख क्षेत्र कश्मीर से कटा हुआ है। बर्फ के कारण ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबा मुगल रोड और अनंतनाग-किश्तवार रोड भी बंद है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बुधवार सुबह यूनीवार्ता को बताया “ बारिश और हिमपात की वजह से ताजा भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण कश्मीर राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह निर्णय किया गया था कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) और भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) को राजमार्ग से होते हुये श्रीनगर से जम्मू जाने दिया जाये। कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से जम्मू की ओर रवाना होने वाले करीब सभी वाहन कल रात तक अपने अपने गंतव्य स्थान पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने बुधवार को भी जम्मू से किसी भी वाहन के आने की अनुमति नहीं देने का निर्णय किया है आैर राजमार्ग पर बारिश तथा हिमपात होने के कारण अधिकारियों को सुबह यातायात को स्थगित करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports