सपा सांसद पर लाठीचार्ज को लेकर लोकसभा में हंगामा, नहीं चला प्रश्नकाल


नयी दिल्ली । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुलिस के लाठी चार्ज में समाजवादी पार्टी (सपा)के सदस्य धर्मेंद्र यादव का सिर फूटने के मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई ,श्री यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला सदन में उठाना चाहा। उनके सिर पर पट्टी बँधी थी। लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह शून्यकाल के दौरान उन्हें पूरा मौका देंगी, लेकिन अभी इसके लिए प्रश्नकाल बाधित नहीं किया जा सकता। इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने पहले प्रश्न का उत्तर देना शुरू किया तभी सपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुये अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये। श्रीमती महाजन ने हंगामा ज्यादा बढ़ता देख पाँच मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports