भारत के साथ बातचीत का ‘केंद्रीय बिंदु’ रहेगा कश्मीर: हुसैन


इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत से ‘कश्मीर मुद्दे’ के शांतिपूर्ण समाधान करने की दिशा में बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया है। यहां एैवान-ए-सद्र में मंगलवार को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ पर एक विशेष संगोष्ठी को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि कश्मीर एक ‘क्षेत्रीय मुद्दे’ के बजाय एक ‘मानवीय मुद्दा’ है। उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर के लोगों के संघर्ष पर विचार करना चाहिए। श्री हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को बातचीत के लिए ‘खुले तौर पर आमंत्रित’ किया है लेकिन इस बातचीत का ‘केंद्रीय बिंदु’ कश्मीर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हम कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports