मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राजधानी में ध्वजारोहण


रायपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहरण करेंगे। वहीं राज्यपालन आनंदीबेन पटेल भोपाल में झंडा फहराएंगी। अब तक राज्यपाल गणतंत्र दिवस पर राजधानी में ध्वजारोहरण करते आ रहे हैं। लेकिनक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चूंकि मध्यप्रदेश की भी राज्यपाल हैं, इस वजह से इस बार वे भोपाल में ध्वजारोहरण करेंगी। इसके चलते इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में ध्वजारोहरण करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के जिलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चरणदास महंत जहां जांजगीर जिले में ध्वजारोहरण करेंगे तो वहीं जयसिंह अग्रवाल कोरबा में, टीएस सिंहदेव सरगुजा में, प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, श्रीमती अंबिका सिंहदेव कोरिया में, बृहस्पत सिंह बलरामपुर में, रामपुकार सिंह जशपुर में, श्रीमती रश्विम आशिष सिंह बिलासपुर में, श्रीमती कृष्णा बघेल मुंगेली में, उमेश पटेल रायगढ़ में, डा. शिव कुमार डहरिया बलौदाबाजार में, डा. लक्ष्मी धु्रव धमतरी में, रूद्र कुमार गुरू महासमुंद में, अमितेष शुक्ल गरियाबंद में, ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, आशीष कुमार छाबड़ा बेमेतरा में, श्रीमती अनिला भेडिय़ा बालोद में, मोहम्मद अकबर कवर्धा में, रविन्द्र चौबे राजनांदगांव में, कवासी लखमा बस्तर में, मनोज सिंह मंडावी कांकेर में, मोहन लाल मरकाम कोण्डागांव में, दीपक बैज दंतेवाड़ा में तथा लखेश्वर सिंह बघेल सुकमा जिले में ध्वजारोहरण करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports