द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को लेकर राजधानी के सिनेमाघरों के बाहर गहमागहमी का माहौल, शो रद्द


  • -कांग्रेसी कर रहे फिल्म का विरोध
रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को लेकर देश के कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस फिल्म का कांग्रेसियों द्वारा विरोध करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। विरोध के चलते राजधानी के सिनेमाघरों में इस फिल्म के सभी शो फिलहाल रद्द कर दिए गए है। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर देशभर के सिनेमाघरों में आज प्रदर्शित हुई है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। सबसे ज्यादा विरोध मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों में देखा जा रहा है, जहां इस फिल्म को लेकर सभी सिनेमाघरों के बाहर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। विरोध को देखते हुए छग के रायपुर शहर के सिनेमाघरों में इस फिल्म के सुबह के सभी शो रद्द कर दिए गए है। हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि शाम तक माहौल शांत होने के बाद इस फिल्म के शो चालू हो जाएंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports