चिप वाले एटीएम नहीं मिलने से बैंकों में लग रही भीड़


जगदलपुर । लोगों के साधारण डेबिट कार्ड से किसी भी एटीएम से रूपये नहीं मिल रहे हैं। लोगों ने चिप वाले नए डेबिट कार्ड के लिए बैकों में आवेदन किए हैं। लेकिन 15 दिनों बाद भी बैंक प्रबंधन अपने ग्राहकों को कार्ड उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। इसके चलते लोग रूपये निकालने बैंक पहुंच रहे हैं। इसलिए यहां के कैश काउंटरों के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जब से साधारण डेबिट कार्ड को बैन किया गया है, लोगों को रूपये- पैसे की बड़ी परेशानी हो रही है। न वे किसी एटीएम से रूपये निकाल पा रहे हैं न ही मशीन में स्वाइप कर कोई सामान खरीद पा रहे हैं। हजारों उपभोक्ताओं ने अपने बैंक में चिप वाले कार्ड के लिए आवेदन दे रखा है लेकिन उन्हें 15 दिनों बाद भी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। इधर बैंक प्रबंधन डेबिट कार्ड बस्तर नहीं पहुंचने के लिए अपने हेड आफिस पर लापरवाही का आरोप मढ़ रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports