छग की पहचान को आगे ले जाऊंगा-डा. महंत


रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा. चरणदास महंत ने कहा कि अध्यक्ष चूने जाने के बाद मैं छग की पहचान को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा। नामांकन दाखिल करने के बाद डा. महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद उन्होंने स्वयं हाईकमान से मांगा था। आज उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है। डा. महंत ने कहा कि अध्यक्ष पद उनके लिए चुनौती भरा होगा, लेकिन वे छग की पहचान को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा की परंपराओं में निखार लाने का प्रयास करूंगा। डा. महंत ने विपक्षी सदस्यों के विश्वास के लिए भी उनका आभार जताया। साथ ही कहा कि सदन में सबको बराबर संरक्षण मिलेगा। डा. महंत ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। डा. महंत के नामांकन पत्र के प्रस्ताव एवं समर्थक सत्ता पक्ष के सदस्यों के अलावा विपक्ष भाजपा दल से रमन सिंह, नारायण चंदेल एवं जकांछ-बसपा गठबंधन से धर्मजीत सिंह एवं श्रीमती रेणु जोगी प्रस्ताव एवं समर्थक बने। विपक्षी दलों का समर्थन मिलने के बाद डा. महंत के निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports