हाइवे की सर्विंस लाइन पर अवैध कब्जों की भरमार, आवाजाही हो रही प्रभावित

रायपुर। रायपुर से भिलाई-दुर्ग एवं राजनांदगांव मार्ग पर फोर लाइन का निर्माण केन्द्र और राज्य सरकार ने आवाजाही सुलभ करने की दृष्टि से करावाया था। यातायात जाम से जलने वाले इंधन की बचत के लिए भी उक्त निर्माण किया गया था। बावजूद इसके सर्विस लाइन में टाटीबंध से लेकर राजनांदगांव के तक के बीच में सड़क पर अवैध कब्जों की भरमार के चलते दोपहिया वाहन चालकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्वयं प्रतिनिधि ने रायपुर से राजनांदगांव बस से शुक्रवार यात्रा के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को भी अवैध कब्जे के चलते मेन हाइवे पर आते जाते देखा। यात्रा के दौरान कुछ युवाओं से चर्चा करने पर उन्होंने अपने आप को बीआईटी एवं शंकराचार्य महाविद्यालय का विद्यार्थी बताते हुए कहा कि उनके पास भी बाइक एवं स्कूटी है किन्तु सर्विस लाइन पर अवैध कब्जा होने के कारण उन्हे रोज बस से आना जाना पड़ता है। विद्यार्थियों की माने तो हाइवे पर तेज रफ्तार गाडिय़ों का इतना दबाव होता है कि कई बार वाहनों की भीड़ में दुर्घटना घटती है। बीआईटी के छात्र शिशिर मिश्रा, पूजा जैन एवं शंकराचार्य के आलोक अग्रवाल एवं ज्योति मनवानी ने अपने को मध्यप्रदेश का निवासी बताते हुए रायपुर से ही बस द्वारा यात्रा करने की जानकारी दी। साथ ही परिवहन मंत्री एवं मुख्यमंत्री से बड़े ट्रांस्पोटरों द्वारा किये गये अवैध कब्जें को तत्काल हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports