पांड्या-राहुल पर फैसले का इन्तजार: विराट


सिडनी । भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने आलराउंडर हार्दिक पांड्या की महिलाओं के प्रति एक टीवी शो में अभद्र टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले पर अब टीम को बीसीसीआई के फैसले का इन्तजार है। पांड्या और राहुल ने लोकप्रिय टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर विवादित टिप्पणियां की थीं जिस पर बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कड़ा कदम उठाते हुए दोनों खिलाड़ियों पर दो वनडे मैच का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। यह मामला बीसीसीआई के लीगल सेल को भेज दिया गया है। भारतीय कप्तान विराट ने बेहद चर्चित हो चुके इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर आज संवाददाता सम्मलेन में कहा, “हम भारतीय टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते इस तरह की अनुचित बातों के सख्त खिलाफ हैं। यह उनके अपने निजी विचार थे और अब हम इंतजार कर रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों पर क्या फैसला लिया जाएगा।” विराट कहा, “ये उनकी वक्तिगत राय थी। भारतीय क्रिकेट टीम ऐसी बातों के साथ नहीं खड़ी है। दोनों खिलाड़ी भी समझ चुके हैं कि उन्होंने क्या गलत किया है और यह मामला उनके लिहाज से कितना गंभीर हो चुका है। हमने दोनों क्रिकेटरों को बता दिया है कि टीम ऐसी बातों के साथ नहीं है।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports