सरकारी धान को 500 रुपए में बेचा, दो चालक गए जेल


महासमुंद ।   सरकारी धान को बेचने वाले चालक एवं एक अन्य व्यक्ति को शिकायत पर सांकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में धारा ४०७ के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस के अनुसार ग्राम चोरभट्ठी बसना के राजेश पटेल पिता पीलाराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 8 जनवरी की दोपहर 3 बजे अपने ट्रक क्रमांक सीजी ०४ जेए ८३०३ से समिति भगतदेवरी से शासकीय धान 600 कट्टा लोड कराकर ट्रक चालक ताराचंद नायक पिता दलपति नायक ग्राम कुरचुंडी थाना बसना के द्वारा लोडकर शिवशंकर चांवल उद्योग के लिए रवाना किया गया था। शाम 05 बजे ट्रक ड्रायवर ताराचंद ट्रक लेकर मिल आया। धान को खाली कराया गया, तो उसमें ५९९ कट्टा धान मिला। इसी तरह ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 5943 के चालक ललित सिंह पिता पाढी सिंह के द्वारा 600 कट्टा धान भरकर पेंड्रावन समिति से मिल लाया। जिकी गिनती करने पर सात कट्टा धान कम मिला। दोनों ही चालक से पूछताछ की तो बताए कि भगतदेवरी के भालू अग्रवाल के पास ५०० रुपए की कीमत में प्रति कट्टा धान को बेच दिया है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञात में लेते हुए आरोपी चालक ताराचंद नायक एवं ललित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में लालबहादुर सिंह, प्रआ. पंकज बाघ, आर. नीलकंठ नायक, भोजराम दीवान, मोतीराम पैकरा, महेश साहू, प्यारेलाल साहू शामिल थे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports