राजधानी रायपुर की पहली महिला एसपी नीतू कमल ने संभाली कमान

रायपुर। राजधानी रायपुर की पहली महिला एसपी नीतू कमल ने आज पदभार ग्रहण किया। सत्ता परिर्वतन के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल की। जिसमें रायपुर के एसपी अमरेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। वहीं उनके जगह पर एसपी नीतू कमल को राजधानी रायपुर पुलिस की कमान सौंपी गई है।
आईपीएस नीतू कमल इससे पहले जांजगीर चांपा की कमान संभाल रही थीं। नीतू कमल के पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं, और उनकी माता हाउस वाइफ हैं। नीतू कमल केरल की रहने वाली और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सिविल सर्विसेज जॉइन की थी और 2008 में वो आईपीएस बन गईं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports