राज्यकीय पशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



गरियाबंद  ।  छत्तीसगढ़ में धोषित राज्यकीय पशु वन भैसा ( वायसन ) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था मे एक खेत मे पडा़ मिला । मामला है गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बरदूला के किसान गणेश राम खेत जो कि वन विभाग के कक्ष क्रमांक 1041 से लगा हुआ है , मे मृत अवस्था में पडा़ मिला । ये वही क्षेत्र है , सीतानदी टायगर उदन्ती के रिर्जव एरिया के नाम से जाना जाता है । छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसा जो श्यामू नाम से जाना जाता था । इस वन भैसे श्यामू के गले मे कुछ माह पहले लाखों की लागत से कालर आईडी भी लगायी गई थी । जिससे लगातार श्यामू के विचरण क्षेत्र मे होने की पूरी जानकारी वन अमले के सुरक्षाकर्मियों को रहे ।

लेकिन इतनी लागत राशि लगाने के बाद भी श्यामू की मौत होना वन विभाग की लापरवाही को बताने के लिए काफी है । इसी वर्ष जनवरी में इसी रिर्जव एरिया तोरेगां से करीब आठ वर्षीय शेर के शिकार करने के बाद उसकी खाल के साथ दो आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया गया था । इस धटना के बाद वन विभाग ने फारेस्ट गार्ड और वन चौकीदार को निलंबित कर दिया था । लेकिन कुछ महिनों बाद दोनों को पुनः बहाल कर दिया था ।

अब गौर करने वाली बात यह कि वनप्राणियों की सुरक्षा मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों की मासिक सैलरी के साथ वन प्रणीयों की सुरक्षा उपकरणों पर लाखो व्यय करने के बाद भी हो रही उनकी मौतों के लिए कौन लेगा , ओर किस किस पर कार्यवाही की जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports