सर्द हवा से ठिठुरा समूचा छत्तीसगढ़


रायपुर । राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष इलाकों में ठंड का असर बना रहेगा।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी भी सर्द हवा का असर कायम है। इसके असर से राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच यह खबर कोई खास राहत देने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर के हालत बने रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर अत्यधिक सर्द हवा चलने की संभावना भी जताई है। इधर राज्य के शेष इलाकों में तथा अधिकांश प्रमुख शहरों में सर्द हवा के असर से कड़ाके की ठंड कायम रहने का अनुमान जताया गया है। इधर सर्द हवा के कहर से अंबिकापुर आज सर्वाधिक ठंडा रहने वाला शहर बन गया है। यहां आज सुबह का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके बाद पेण्ड्रारोड में 6.8, बिलासपुर 10.0, जगदलपुर 11.2 तथा रायपुर में 12.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अभी चौबीस घंटों तक सर्द हवा का असर कायम रहने तथा कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports