रायपुर । छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के बाद आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह को जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपी। श्री बघेल ने जन घोषणा पत्र के समस्त बिन्दुओं पर अधिकारियों को विभागवार क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री द्वय सर्वश्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री सिंह ने मुख्यमंत्री का और मंत्री द्वय का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज ही शाम यहां इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ सर्वश्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री द्वय आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को स्वामी विवेकानंद विमानतल माना में बिदाई देने के बाद मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचे। अधिकारियों की प्रथम अनौपचारिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने केबिनेट की पहली बैठक ली।