बिहार में तीन परीक्षार्थियों की ट्रक से कुचलकर मौत


मुजफ्फरपुर । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहे तीन परीक्षार्थियों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात तेज गति से एक अनियंत्रित ट्रक मुजफ्फरपुर शहर की ओर आ रहा था जिस पर सरसो तेल लदा हुआ था। चालक के संतुलन खो देने के कारण ट्रक कांटी थर्मल पावर स्टेशन के निकट पलट गया। इस दुर्घटना में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्र दब गये जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं । छात्रों को कांटी से मुजफ्फरपुर शहर आने के लिए बस नहीं मिली जिसके कारण वे पैदल आगे बढ़ रहे थे । मृतकों में रूबी कुमारी(25 ), निक्की रानी(19) दोनों सुपौल जिले के हरियाही गांव के रामचंद्र प्रसाद की पुत्री थी। इस दुर्घटना में मृत छात्र की तत्काल पहचान नहीं हो पायी। दुर्घटना के बाद चालक एवं उपचालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल के टीनों और कार्टूनों को हटवाकर शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports