दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह


नयी दिल्ली । दिल्लीवासियों को रविवार की सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह का सामना करना पड़ा। राजधानी में न्यूनतम तापमान घटकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है। दिल्ली में रविवार की सुबह में धुंध छायी रही और सूरज ऊपर चढ़ने के साथ-साथ आसमान धीरे-धीरे साफ हुआ। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। आसमान आज साफ रहने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सिलय के आसपास रहने का अनुमान है। ठंड के साथ-साथ दिल्ली वासियों को खराब आबोहवा से दो-चार होना पड़ रहा है। राजधानी में शनिवार को हवा की गुणवत्ता का सूचकांक ‘गंभीर’ रहा। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम के लिए सामान्य कहा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports