माहेश्वरी महासभा के अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 एवं 6 जनवरी को होंगे शामिल


रायपुर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का अंतरराष्ट्रीय महाधिवेशन 5 व 6 जनवरी को जोधपुर में आयोजित है जिसमे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सभापति श्री श्याम सोनी करेंगे, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि अधिवेशन में पूरे देश से 50000 से अधिक माहेश्वरीबंधुओ के साथ-साथ विदेशो में रहने वाले माहेश्वरीबंधू भी हज़ारो की संख्या में शामिल होंगे। श्री राठी ने बताया कि इस अवसर पर माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन भी 4 से 7 जनवरी 2019 तक किया गया है जिसमे देशभर के माहेश्वरीबंधुओ द्वारा चलाये जा रहे उद्योगों एवं बनाये जा रहे उत्पादों की जानकारी दी जायेगी। श्री राठी ने बताया कि उक्त अधिवेशन महिलाओं एवं युवाओ के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होने के साथ-साथ समाज के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा जिसमें भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बि_ल भूतड़ा के नेतृत्व के नेतृत्व में महामंत्री नारायण राठी,संगठन मंत्री राजकुमार राठी, उपाध्यक्ष विजय दम्मानी, अशोक राठी,नरेंद्र लोहिया, मंत्री सुरेश मुंदडा, राजकिशोर केला, राधेश्याम राठी, जिला अध्यक्ष प्रकाश माहेश्वरी, राजकुमार गांधी, नंदकिशोर राठी, शरद राठी, डॉ. रमेश भट्टड़, जगदीश राठी,चतुर्भुज राठी, नरेंद्र राठी, शशिकांत डागा, सुरेश सद्दानी,प्रफुल्ल बूब, महेश बिरला, जगदीश चांडक, अजय सारड़ा, पवन मोहता,महेश सोमानी सहित लगभग 500 माहेश्वरी बंधू परिवार सहित 3 जनवरी 2019 को जोधपुर के लिए रवाना होंगे।श्री राठी ने बताया कार्यक्रम का समापन 6 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports