कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में 2088 पंचों और सरपंचों के भाग्य का फैसला करने के लिए राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान मंगलवार की सुबह अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरु हुआ। अलगाववादी संगठनों ने पंचायत चुनाव वाले इलाकों में आज हड़ताल का आह्वान किया है। राज्य के 2618 मतदान केंद्रों पर सबुह आठ बजे मतदान शुरु हुआ जिसमें 8,04,662 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में मतदाताओं की उपस्थिति कम रही जबकि जम्मू क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के वास्ते मतदाता अच्छी खासी संख्या में मौजूद थे। अधिकारियों ने उम्मीद जाहिर की कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काब्रा ने बताया कि चौथे चरण में 1068 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कश्मीर प्रमंडल में 639 और जम्मू प्रमंडल में 1979 समेत 2618 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मतदान अपराह्न दो बजे तक जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports