
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट के तहत राज्य में अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट मुताबिक आतंकवादियों की तरफ से दीवाली पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है। पंजाब डी.जी.पी. ने सभी रेंज के आईजी, डी.आई.जी, तमाम जिलों के एस.एस.पी. और अन्य पुलिस अफसरों को अलर्ट किया है।

यह भी बताया गया कि आई.एस. आई. ने पंजाब में दहशत फैलाने के लिए राज्य में 'स्लीपर सैल' भी बनाए हुए हैं। इस रिपोर्ट के बाद पंजाब पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

रिपोर्ट अनुसार विदेशों में बैठे आतंकी संगठनों से मिलकर आई.एस.आई., लश्कर-ए-तैयबा और खालिस्तानी समर्थक संगठन दीवाली के दौरान पंजाब में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं।