भारतीयों की प्रतिदिन बातचीत में डिएगो मारडोना का होता है जिक्र: मोदी


ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के लोग अर्जेंटीना की संस्कृति के बहुत प्रशंसक है और खेल तथा अन्य क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों के मुरीद हैं तथा रोजाना बातचीत में फुटबाल खिलाड़ी डिएगा मारडोना का जिक्र होता है।
श्री मोदी ने यहां “ आर्ट आफ लिविंग” की ओर से आयोजित “ योग फार पीस” कार्यक्रम कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए लोगों को संबोधित करते हुए आज कहा“अर्जेटीना के लोग भारतीय संस्कृति, नृत्य और संगीत के दीवाने है और भारत में लोग अर्जेटीना की खेल की उपलब्धियों की जमकर तारीफ करते हैँ। मारडोना का नाम हमारे देश में लोगों की बोलचाल और कहावतों तक आ गया है।”
उन्होंने कहा“ अर्जेटीना के लोगों खासकर युवाओं के बीच योग की लोकप्रियता को देखकर अभिभूत हूं और लोगों के स्वस्थ रहने तथा समाजों को एक जुट करने में योग एक माध्यम बन गया है।”
श्री मोदी ने कईं ट्वीट करते हुए भारतीय समुदाय तथा अर्जेंटीना के लोगों को 2019 में काशी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम और प्रयागराज के कुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports