गंगाजल लेकर कांग्रेस खा रही कसम, हालत दयनीय -डॉ. रमन सिंह

  • किसानों वृद्धों एवं महिलाओं के लिए बनाई कल्याणकारी योजनाएं

रायपुर । कोरिया में आज भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल के पक्ष में अंतिम दिन प्रचार अभियान में पहुंचे छत्तीसगढ़ के कार्यकारी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस मतदान के दो दिन पहले गंगाजल की कसम खाकर जनता को गुमराह कर झूठे वादे कर रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में हमेशा किसान कर्जों से लदा रहा। पिछले 15 सालों में हमने किसानों को धान का समर्थन मूल्य अधिकतम बोनस के साथ देकर राहत पहुंचाई। आम लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए वृद्धा अवस्था पेंशन योजना लागू की। लड़कियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सुकन्या योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के माध्यम से गांव किसान की बेटी को अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर आगे बढ़ाया। कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने की झूठी घोषणा कर रहे हैं। कर्नाटक में सरकार में पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद भी आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। कांग्रेस अब देश से गायब होते जा रही है। हमने अपने कार्यकाल में आम लोगों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले गरीब की भूख को ठंडा करने के लिए एक रुपए किलो चावल, चना का वितरण, चरणपादुका का वितरण एवं आदिवासी भाई बहनों को तेंदूपत्ता का उचित मूल्य देकर उन्हें बोनस देकर प्रदेश की मुख्यधारा से जोड़ा है। कांग्रेस के प्रचार अभियान में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर ही चर्चा हो रही है। स्थानीय नेतृत्व की उपेक्षा से यह स्पष्ट है कि जनाधार विहीन कांग्रेस कैसे भी विधान सभा चुनाव जीतकर सत्ता हासिल करना चाहती है। जनता के आशीर्वाद से चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी। जनता समझ चुकी है कि उसका हित किसमें है कांग्रेस का घोषणा पत्र भी चुनाव के अंतिम समय में आया है इससे उसकी मंशा साफ है जनता को बरगलाकर वोट हासिल करना कांग्रेस की आदत है आपके आशीर्वाद से श्याम बिहारी अग्रवाल को कमल में दिया गया एक वोट डॉ. रमन की सरकार को चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने में सहयोग करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports