कवर्धा में गरजें योगी आदित्यनाथ बोले, कांग्रेस ने 60 सालों में कुछ नहीं किया

कवर्धा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के अंतिम कुछ घंटों पहले मुख्यमंत्री के गृहग्राम कवर्धा में  भाजपा सरकार प्रत्याशी के जनता से समर्थन मांगा। कार्यक्रम स्थल सरदार पटेल मैदान में आयोजित भाजपा की आमसभा में में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया लेकिन कोई जनहित के कार्य नहीं कर पाई। छत्तीसगढ सरकार ने अनेक योजनाओं का निर्माण किया जिसे आज पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में उभरा है। भाजपा सरकार गांव, गरीब किसानों के लिए अवास, पानी, सड़क, बिजली आदि के लिए काम कर रही है। वहीं सीएम योगी ने कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होने कहा कि जब देश में विपदा आती है तो राहुल गांधी अपने नानी के यहा इटली चले जाते है। उन्हें चुनाव के समय ही जनता की याद आती है। आज पूरे देश में भाजपा में भाजपा सरकार विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही वही कांग्रेस के कास विकास का मुद्दा ही नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर जनता के बीच जाकर सीएम डॉ. रमन सिंह जनकल्याणकारी योजनाएं बनाते है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डॉ. रमन ने जो किया आने वाले पांच सालों में आपकों और अधिक विकास के पथ पर ले जाएंगे। भाजपा का नारा ही सबसे के साथ सबका विकास के साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports