नक्सल क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचा मतदान दल, 12 को होना है मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। बस्तर संभाग सहित राजनांदगांव जिले में 12 नवंबर को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगम मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए आयोग द्वारा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। वहीं मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है, जो कि चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखे हुए हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में 12 नवंबर को 18 सीट पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीट पर मतदान होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports