एक बार फिर राहुल गांधी ने कहा- नहीं होगी चुनाव में कैंडीडेट की पैराशूट लैंडिंग


रायपुर । कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने के साथ कहा है चुनाव का वक्त है, यहां पैराशूट से किसी भी कंडीडैट को टिकट नहीं मिलने वाला है, आप लड़े हो, आपने लाठियां खायी है, वहीं कंडीडैट लड़ेगा, जिसे कार्यकर्ता चाहते हैं और जिसने कांग्रेस कार्यकर्ता की रक्षा की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर दोहराया कि अगर कांग्रेस की सरकार आयी तो किसानों का कर्जा माफ  कर दिया जायेगा। श्री गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक में भी यही कहा था.. और वहां करके दिखाया। छत्तीसगढ़ में भी वैसा ही करेंगे। राहुल ने कहा कि यहां भी छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ  किया जायेगा। ये उनपर कोई अहसान नहीं होगा, ये उनका हक होगा। श्री गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा और वो प्लांट भी ज्यादा दूर नहीं, बल्कि सामने लगेगा, ताकि आपके परिवार के लोग उसमें काम कर सकेंगे। खेतों में उगने वाली सब्जी और फलों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट में सही दाम मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports