कोरबा में विधानसभा चुनाव की पर्याप्त तैयारी, पेड न्यूज,राजनीतिक विज्ञापन सहित सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार की होगी मॉनीटरिंग


  • जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ हुई मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक 
कोरबा  ।  विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि कोरबा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशाील हो गई है। जिले की चार विधानसभा क्रमशः 20-रामपुर, 21-कोरबा, 22-कटघोरा और 23- पाली-तानाखार के चुनाव हेतु 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामंाकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 नवंबर, मतदान की तिथि 20 नवंबर और मतगणना 11 दिसंबर को की जायेगी। विधानसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया 13 दिसंबर तक पूर्ण होगी।

जिले में आठ लाख 36 हजार से अधिक मतदाता-
कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरबा जिले के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को की गई थी। जिले में 1074 मतदान केंद्र है। 27 सितंबर की तिथि में मतदाताओं की संख्या विधानसभा रामपुर में 201393, कोरबा में 225789,कटघोरा में 197485, पालीतानाखार में 212247 है। जिले में 4,23,263 पुरूष मतदाता, 4,13,620 महिला मतदाता की कुल मतदाता 836914 है।

विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले में पर्याप्त तैयारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को जिले में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने हेतु चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार टीम गठित करने के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिले में चार रिटर्निंग आफिसर-रामपुर हेतु इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कोरबा हेतु मो. कैसर अब्दुल हक, कटघोरा हेतु रणबीर शर्मा, पाली-तानाखार हेतु प्रियंका ऋषि महोबिया, आठ सहायक रिटर्निंग आफिसर, 111 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विभिन्न कार्यों हेतु 6 अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये गये हैं जिसमें शिकायत हेतु अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, डाक मतपत्र हेतु नोडल अपर कलेक्टर एन.एस.नैरोजी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं मीडिया अनुवीक्षण एवं अनुप्रमाणन हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, कर्मचारी व्यवस्था एवं मतदान सामग्री वितरण हेतु डिप्टी कलेक्टर सिम्मी नाहिद, ईव्हीएम, वीवी पैट प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ममता यादव, को बनाया गया है। निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु आठ फ्लाईंड स्कवाड, 30 स्थैतिक निगरानी दल, आठ वीडियो अवलोकन दल, चार वीडियो निगरानी दल सहित चार लेखा टीम का गठन किया गया है। जिले में पांच सदस्यीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित की गई है जिसमें एसडीएम बी.एस.मरकाम, उप संचालक जन संपर्क जितेन्द्र नागेश, दूरदर्शन अधिकारी एल.के.चंद्राकर, प्राध्यापिका साधना खरे शामिल हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया जायेगा।

बिना अनुमति पोस्टर लगाना,नारा लेखन प्रतिबंधित
कलेक्टर ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही शासकीय खर्च से लगाये गये समस्त होर्डिंग व प्रचार सामाग्री हटाने की कार्यवाही जारी है। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये समस्त प्रकार की प्रचार सामाग्री, फलेक्स, होर्डिंग को हटाये जाने की कार्यवाही जारी है। छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के अंतर्गत निर्वाचन प्रायोजन हेतु लाउड-स्पीकर या किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा। शासकीय/गैर शासकीय व निजी भवनों में भवन मालिक के अनुमति के बिना प्रचार संबंधी नारा लेखन या पोस्टर लगाना प्रतिबंधित होगा।

विज्ञापनों की होगी सतत मॉनीटरिंग
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु मापदंड की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज की मानिटरिंग की जायेगी। पेड न्यूज होने पर उसकी जानकारी समिति द्वारा रिटर्निंग आफिसर को दिया जायेगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जायेगा। जिले में गठित एमसीएमसी द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क, सोशल मीडिया आदि पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों की सत्त मानिटरिंग की जायेगी। विज्ञापन प्रकाशित होने पर जो भी खर्च है उसे अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जायेगा। 
बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, एस एन नैरौजी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू, डिप्टी कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय,सिम्मी नाहिद, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports