घर पर ही तैयार करें रिंकल फ्री क्रीम, झुर्रियां हो जाएंगी गायब



उम्र बढ़ने के साथ साथ चेहरे पर झुर्रियां आना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर कई बार गलत खान-पान या अधिक तनाव लेने के कारण समय से पहले ही झुर्रियों पड़ जाती है। लड़कियां अपने चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम्स या ट्रीटमेंट तो लेती है लेकिन इनके साइड-इफैक्ट भी हैं। ऐसे में आप पर होममेड क्रीम बनाकर बिना किसी साइड इफेक्ट के इस समस्या को दूर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए रिंकल फ्री क्रीम बनाने का तरीका।


क्रीम बनाने के लिए सामग्री:-
कोकोआ बटर- 1 टेबलस्पून
शहद- 1/2 टीस्पून
खुबानी तेल- दो बूंद
तिल का तेल- दो बूंद



रिंकल फ्री क्रीम बनाने का तरीका:-
सबसे पहले सभी सामग्रियों को मिला लें और तब तक मिलाएं जब तक मिश्रण क्रीम में न बदल जाए। अब इसे कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख लें और क्रीम की तरह रोज इस्तेमाल करें।



इस तरह करें इस्तेमाल
इस क्रीम को रात को सोने से पहले उंगलियों से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुबह तक यह अच्छी तरह त्वचा में अवशोषित हो जाएगी और फिर आप ठंडे पानी से चेहरा साफ करें। रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल आपकी झुर्रियों की समस्या को दूर कर देगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports