सुकमा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा की




सुकमा । छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में श्री साहू ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था सहित जिले में निर्वाचन कार्य के लिए बनाए गए विभिन्न नोडल अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 90 कोण्टा के लिए कुल 212 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जगदलपुर के लिए 4 और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केन्दों का संचालन का कार्य सुकमा जिले से किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 1 लाख 78 हजार 490 है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 172 हैं तथा पुरूष मतदाता 84 हजार 318 हैं। दिव्याांग मतदाता 524 हैं तथा 21 सर्विस वोटर हैं। कलेक्टर श्री मौर्य ने ने बताया कि जिले के दुर्गम क्षेत्रों में 40 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। जिले में करीब 33 मतदान केन्द्रों में महिला मतदान दलों की नियुक्ति की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही विभिन्न तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने व्यय अनुवीक्षण प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, ईव्हीएम, सूचना प्रोद्यागिकी सहित अन्य कार्यों के नोडल अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्री साहू ने जिला कार्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के संबंध में जिले के जिला एवं पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. भारती दासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्वनोई, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पदमनीभोई साहू, व्यय प्रेक्षक (भारतीय रक्षा लेखा सेवा) श्री सुशील कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, अपर कलेक्टर श्री कोसरिया, अनुविभागीय अधिकारी श्री केएल सोरी सहित जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports