समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों पर जल्द कार्यवाही के निर्देश
कोरिया। जिले के संयुक्त सभागार में आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर कोरिया श्री वैद्य ने आज समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने कहा कि धान खरीदी में अब विशेष रूप से निगरानी करने की आवश्यकता है। धान उपार्जन केंद्रों में नियुक्त प्रत्येक नोडल नियमित रूप से निगरानी करने हेतु प्रतिदिन केंद्र का दौरा करें। किसी भी अवांछित स्थिति पर अविलंब जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी संवेदन शील विषय है इसलिए सभी विशेष ध्यान रखें।
विभागवार लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों में गम्भीरता से समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आज समय सीमा की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को मातृत्व वंदन योजना की निरंतर निगरानी हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बैठक करने के निर्देश दिए गए। निर्वाचक नामावली में नाम सुधार की प्रक्रिया के साथ ही शासन की बंद हो गई योजनाओं की शेष राशि राज्य को लौटाने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों के आधार अपडेशन शिविर आयोजित किए जाने, प्रधानमंत्री सूर्य घर को अधिक से अधिक घरों तक ले जाने में आवेदनों पर जल्द इंस्टालेशन करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री डी डी मंडावी, संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार साहू सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
